कासगंज : पहलगाम आतंकी हमला हिंदुओं को सचेत करने के लिए- साध्वी प्राची

  • हिंदुस्तान हिंदू राष्ट्र था हिंदू राष्ट्र है

कासगंज। देशभर की फायर ब्रांड नेत्री साध्वी प्राची सोमवार को कासगंज में पहुंची। जहां उन्होंने शहर के रिंकू लोधी के आवास पर मीडिया कर्मियों से मुखातिब हुई। उन्होंने पहलगाम आतंकी हमला और धर्म संसद में उठी हिन्दू राष्ट्र घोषित की मांग को लेकर कहा कि हिंदुओं को सचेत रहने की जरूरत है।वहीं उन्होंने कासगंज के राष्ट्र भक्त चंदन गुप्ता की हत्या को लेकर कहा कि मूर्ति स्थापित हो गई है, लेकिन यहां का प्रशासन मूर्ति का अनावरण नहीं करने दे रहा है।

भारतीय जनता पार्टी की सरकार को कासगंज का प्रशासन बदनाम करने का काम कर रहा है। प्रशासन षड्यंत्र रच रहा है।कासगंज का प्रशासन क्यों नहीं होने दे रहा चंदन की मूर्ति का अनावरण। ये कासगंज का बच्चा बच्चा पूछ रहा है। मै इस मामले में बात करुंगी और मै स्वयं मूर्ति अनावरण के लिए कासगंज आऊंगी।वहीं उन्होंने धर्म संसद में हिन्दू राष्ट्र घोषित की मांग के जवाब में कहा कि सन 47 में जब देश को आजादी मिली थी, हिन्दुस्तान हिन्दू राष्ट्र था। हिन्दू राष्ट्र है।

धर्म के नाम पर हमें हिन्दुस्तान मिला है, जो मुस्लिम हिंदुओं के साथ नहीं रह सकते थे, वो चले गए पाकिस्तान में। उन्होंने आतंकी तैयार किए, हिन्दुस्तान का गौरव मोदी जी ने पैदा किया है।वहीं उन्होंने पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर कहा कि पहलगाम में जो भी आतंकी हमला हुआ है। वह बहुत ही पीड़ादायक है। घटना दिल को झकझोर देने वाली है। मैं हिंदुओं से कहूंगी कि अभी भी आप सचेत नहीं हुए तो समझ लेना अगली बारी तुम्हारी है।

आतंकियों ने साफ-साफ धर्म पूछ करके हमारे भाइयों को ,बच्चों की पतलूम निकाल निकाल करके देखा है। इसलिए हिंदू है, तो सीने में गोली दागी है। अगर हम अभी भी सचेत नहीं हुए। सावधान नहीं हुए, तो फिर हमें दुनिया में कोई बचाने वाला नहीं आयेगा। हम इस बात पर विचार करें ,चिंतन करें की बेटियों को सुरक्षित रखने के लिए एक निवेदन करना चाहती हो इनका पूरी तरह से बहिष्कार कर दिया जाए, जो बच्चे पढ़ रहे हैं उनको सिखाए कि इनका बहिष्कार करें।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

दीपिका चिखलिया बन सकती थीं ‘राम तेरी गंगा मैली’ की हीरोइन, लेकिन किस्मत ने बनाया ‘सीता’ MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन सेना के नये कमांडर होंगे एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी भारत से अधूरे इलाज के बाद लौटे पाकिस्तानी किशोर की गुहार, बोला- पीएम मोदी मेरी मां को कराची लौटने दें