कासगंज : रेलवे ई-टिकट के अवैध कारोबार में एक अभियुक्त गिरफ्तार

कासगंज। कासगंज रेलवे प्रभारी निरीक्षक नरेश कुमार मीना के निर्देशन में गर्मियों में रेलवे टिकटों की मारामारी के आपरेशन उपलब्ध के अंतर्गत टिकट दलालों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान में टीम के द्वारा प्रतिबंधित सॉफ्टवेयर-गदर, नेक्सस, नासा, इत्यादि का उपयोग कर यूपीआई पेमेंट बाईपास कर, भिन्न-भिन्न व्यक्ति आईडी से टिकट बुक कर ई-टिकटों का अवैध विक्रय करने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया।

रेलवे ई-टिकट के अवैध कारोबारी के कब्जे से मिला लैपटॉप

पूछताछ में उसका नाम मो शादाब पुत्र वाहिद अली निवासी ग्राम ईदाथोक, भरगैन, थाना पटियाली, जिला कासगंज, उम्र 26 वर्ष बताया गया। जिसके कब्जे से एक अदद लैपटॉप कंपनी मय चार्जर, एक मोटो मोबाइल, एक अदद लैपटॉप बैग, 5 अवैध आईआरसीटीसी की व्यक्तिगत यूजर आईडी, रेलवे के टिकट 53 अदद, गदर, नेक्सस, नासा-3 प्रतिबंधित सॉफ्टवेयर-बरामद किए गए। मौके की कार्यवाही संपन्न कर, धारा 143 रेलवे एक्ट में कार्यवाही कर, उसे पंजीकृत किया गया है। मामले की जांच प्रभारी निरीक्षक कासगंज श्री नरेश कुमार मीना द्वारा की जाएगी।

घटना का विवरण: अभियुक्त मो शादाब द्वारा लैपटॉप के माध्यम से, चलते-फिरते ग्राहकों से यात्रा हेतु टिकटों की मांग आने पर, अपने लैपटॉप में स्थापित प्रतिबंधित साफ्टवेयर—गदर, नेक्सस, नासा—की मदद से, अवैध पर्सनल यूजर आईडी का इस्तेमाल कर, टिकट बनाकर प्रति टिकट 250 रुपये से 500 रुपये, छपे मूल्य से अधिक मुनाफा प्राप्त कर, टिकट जारी करता था।

बरामदगी का विवरण

  • 01 एक अदद लैपटॉप, एसर कंपनी, मय चार्जर
  • 02 मोटो मोबाइल
  • 03 एक अदद लैपटॉप बैग
  • 04 5 अवैध आईआरसीटीसी यूजर आईडी
  • 05 रेलवे ई-टिकट की कीमत 1,10,000 रुपये
  • 06 गदर सॉफ्टवेयर
  • 07 नेक्सस सॉफ्टवेयर
  • 08 नासा सॉफ्टवेयर

गिरफ्तार करने वाली टीम

  • उ0नि0 प्रवीण कुमार, रेलवे सुरक्षा बल, पोस्ट कासगंज
  • का0 प्रवीण कुमार सिंह, रेलवे सुरक्षा बल, पोस्ट कासगंज
  • हे0का0 धारा सिंह मीना, सीआईबी/कासगंज
  • का0 सुभाषचंद, सीआईबी/कासगंज

यह भी पढ़े : Video : सीजफायर के बाद कैसे हैं जम्मू, पुंछ, जैसलमेर व पंजाब के हालात, देखिए वीडियो

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

वायुसेना ने कहा – ऑपरेशन सिंदूर अभी जारी है भारतीय सेना की सख्ती से काबू में पाकिस्तान दीपिका चिखलिया बन सकती थीं ‘राम तेरी गंगा मैली’ की हीरोइन, लेकिन किस्मत ने बनाया ‘सीता’ MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन