कासगंज : वृद्ध को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, हादसे में बाइक सवार की मौत

कासगंज। अमाँपर कोतवाली क्षेत्र में बीती देर रात अज्ञात वाहन ने बाइक सवार 52 वर्षीय वृद्ध को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे हादसे में वृद्ध गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे इलाज के लिए अमाँपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया। जंहा चिकित्सकों ने वृद्ध को मृत घोषित कर दिया।

वहीं घटना के बाद पुलिस ने मृतक वृद्ध के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है। वृद्ध की मौत की खबर सुनने के बाद उसके परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल है।

बताया जाता है अमाँपुर कोतवाली क्षेत्र के गाँव लखमीपुर निवासी 52 वर्षीय चंद्रपाल पुत्र तोताराम बीती देर शाम बाइक द्वारा किसी कार्य से कस्बा अमाँपुर गए थे। जब वह अपने घर वापस आ रहा था, तभी क्षेत्र के गाँव नगला चौपारा के समीप अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे चंद्रपाल गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों व पुलिस ने घायल चंद्रपाल की सीएचसी अमाँपुर में भर्ती कराया, जहाँ चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

वहीं पुलिस ने मृतक चंद्रपाल के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है। चंद्रपाल की मौत की खबर सुनने के बाद उसके परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

दो साल पहले 6 करोड़ का बना पुल हुआ जमींदोज जलभराव बना बच्चों की पढ़ाई में बाधा संगीता बिजलानी की बर्थडे पार्टी में पहुंचे अर्जुन बिजली 3 घंटे ही आ रही… मंत्री बोले- बोलो जय सिया राम बद्रीनाथ मंदिर गेट पर फोटो को लेकर श्रद्धालुओं में भिड़ंत