कासगंज: मंदिर में पूजा करने गए वृद्ध की करंट लगने से मौत

  • मंदिर के लोहे के गेट में करंट आ रहे करंट की चपेट में आया था वृद्ध

कासगंज: जनपद कासगंज की कोतवाली सोरों क्षेत्र में एक 60 वर्षीय वृद्ध की करंट लगने से मौत गई गई। वहीं पुलिस ने मृतक वृद्ध के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है। वृद्ध की मौत के बाद परिवार में रक्षाबंधन की खुशियाँ मातम में बदल गई। और इस घटना के बाद से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

बताया जाता है कासगंज जिले के थाना सोरों क्षेत्र के दतलाना पुख्ता गांव के रहने वाले 60 वर्षीय बृद्ध का नाम सुगड़ सिंह पुत्र गज्जू सिंह सुबह घर से 10 कदम की दूरी पर स्थित भोलेनाथ के मंदिर में पूजा करने गए थे। तभी और मंदिर के लोहे के गेट में करंट आ रहा था। और जैसे ही सुगड़ सिंह ने गेट खोला तो उनकी करंट की चपेट में आकर मौत हो गई। वहीं बृद्ध की मौत के बाद परिवार में चल रही रक्षाबंधन पर्व की खुशियाँ मातम के रूप में तब्दील हो गई। और पुलिस ने मृतक बृद्ध के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है।

ये भी पढ़ें:

खुल गया अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प के भारत पर गुस्से का राज, 35 मिनट की फोन कॉल है वजह !
https://bhaskardigital.com/the-secret-behind-us-president-trumps-anger-on-india-is-out-the-reason-is-a-35-minute-phone-call/

साकेत के दरबारी दहशत में : अखिलेश दुबे के सिंडिकेट को खंगालने में जुटी एसआईटी….
https://bhaskardigital.com/sakets-courtiers-in-panic-sit-busy-in-investigating-akhilesh-dubeys-syndicate/

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें