Kasganj : नोडल अधिकारी ने किया नव निर्माणाधीन ट्रामा सेंटर का निरीक्षण

Kasganj : नोडल अधिकारी ने जिला अस्पताल परिसर में नव निर्माणाधीन ट्रामा सेंटर का निरीक्षण किया। इस दौरान नोडल अधिकारी ने अपने अधिनस्थों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।

जानकारी के अनुसार, इन दिनों उत्तर प्रदेश के आयुक्त खाद्य एवं रसद विभाग नोडल अधिकारी भूपेंद्र एस. चौधरी जनपद कासगंज के दौरे पर हैं। इस क्रम में आज उन्होंने जिलाधिकारी प्रणय सिंह के साथ मिलकर कासगंज स्थित 100 बेड वाले जिला अस्पताल में नव निर्माणाधीन ट्रामा सेंटर का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान नोडल अधिकारी ने ट्रामा सेंटर का बारीकी से जायजा लिया और वहां काम कर रहे कर्मचारियों व इंजीनियरों से बिल्डिंग में डाले जा रहे कॉलम के बारे में जानकारी ली। हालांकि उन्हें वहां कोई कमी नहीं मिली। वहीं, उन्होंने अधिनस्थों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

सीएमओ राजीव अग्रवाल ने बताया कि ट्रामा सेंटर की बिल्डिंग लगभग दिसम्बर माह तक पूर्ण हो जाएगी।

ये भी पढ़ें: मुख्यमंत्री आवास के पास युवक ने जहरीला पदार्थ खाया

Lakhimpur : सहकारी गन्ना विकास समिति अरनीखाना की अरबों की संपत्ति पर संकट

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें