Kasganj : मेट्रो हॉस्पिटल में नवजात की मौत, परिजनों ने डॉक्टरों पर लगाया लापरवाही का आरोप

Kasganj : कासगंज जनपद के गंजडुंडवारा स्थित सहावर रोड पर बने मेट्रो हॉस्पिटल में उपचाराधीन एक नवजात बच्चे की शनिवार सुबह करीब छह बजे मौत हो गई। इससे आक्रोशित परिजनों ने अस्पताल के चिकित्सकों पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। सूचना पर समर्थक भी मौके पर पहुंच गए और काफी देर तक हाईवोल्टेज ड्रामा चलता रहा।

जानकारी के अनुसार ग्राम बहोटा, थाना क्षेत्र गंजडुंडवारा निवासी दीपक कुमार पुत्र वीरपाल उम्र 22 वर्ष की पत्नी अनामिका ने एक जनवरी को मेट्रो हॉस्पिटल में अपने पहले बेटे को जन्म दिया था। जन्म के बाद से ही नवजात का इलाज अस्पताल में चल रहा था। शनिवार सुबह अचानक नवजात की हालत बिगड़ गई और उसकी मौत हो गई।

नवजात की मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों ने आरोप लगाया कि समय रहते सही उपचार नहीं दिया गया, जिसके चलते बच्चे की जान चली गई। गुस्साए परिजनों ने अपने समर्थकों को बुला लिया और अस्पताल परिसर में हंगामा शुरू कर दिया।

परिजनों का कहना है कि इससे पहले भी इसी अस्पताल में नवजात बच्चों की मौत के मामले सामने आ चुके हैं, इसके बावजूद कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। हंगामे की सूचना पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को शांत कराने का प्रयास किया।

फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। वहीं, समाचार लिखे जाने तक अस्पताल प्रशासन की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें