Kasganj: बिजली विभाग की लापरवाही के चलते लोगों में मचा हाहाकार

  • अधिकारियों द्वारा फोन रिसीव न करने का उपभोक्ताओं ने लगाया आरोप
  • विभाग की गैर जिम्मेदाराना क्रियाशैली से जनता के मध्य पनप रहा है खासा रोष

Kasganj: जनपद के नगला पीपल फीडर पर विद्युत विभाग द्वारा मनमानी एवं लापरवाही किए जाने के आरोप लगाए जा रहे हैं। इस कारण उपभोक्ताओं में खासा रोष बना हुआ है। रविवार रात्रि के समय गायब हुई विद्युत आपूर्ति मंगलवार को दिन में 11 बजे के करीब कुछ समय के लिए आई। थोड़ी देर बाद ही पुनः आपूर्ति बाधित कर दी गई।

सोमवार को दिनभर और फिर रात भर लोग गर्मी से व्याकुल रहे। इस दौरान पानी को लेकर भी जनता में त्राहि त्राहि मच गई। लोग बूंद बूंद पानी को तरस गए। रात भर लोग चैन से सो भी न सके। उपभोक्ता भानु प्रताप ने इसे विद्युत विभाग के कर्मियों का गैर जिम्मेदाराना रवैया बताते हुए कहा कि विभाग के अधिकारी फोन भी रिसीव नहीं करते हैं। जिस कारण सही जानकारी उपलब्ध नहीं हो पाती है और असमंजस की स्थिति बनी रहती है।

वहीं अमजद अली ने कहा कि विभाग को नियमानुसार आपूर्ति उपलब्ध करानी चाहिए, यह उपभोक्ता का अधिकार है। इसके अतिरिक्त सुमित कुमार सिंह, दिनेश कुमार, दुष्यंत कुमार, रवि कुशवाह, गौरव माहेश्वरी, सुनील कुमार आदि लोग विभाग की कार्यप्रणाली से असंतुष्ट नजर आए। सभी ने रोस्टर अनुसार आपूर्ति न मिलने एवं अघोषित कटौती होने पर पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है।

वहीं बिजली घर के जेई प्रवेश यादव ने बताया कि बरसात में पानी टपकने के कारण फॉल्ट हुआ था जिसे रात्रि में सही करने का प्रयास किया गया, किंतु सफलता नहीं मिलने के कारण आपूर्ति में विलंब हुआ। उन्होंने आगे से खासा ध्यान रखने हेतु आश्वस्त किया है।

ये भी पढ़ें:

JDU संभाल सकते हैं नीतीश कुमार के बेटे, सासंद कौशलेंद्र कुमार ने कहा- ‘मैं निशांत को जितवा दूंगा चुनाव’
https://bhaskardigital.com/nitish-kumar-son-handle-jdu-mp-kaushalendra-kumar-nishant/

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें