कासगंज हत्याकांड : 12 घंटे में पुलिस ने हत्या के आरोपियों को मुठभेड में किया गिरफ्तार

कासगंज हत्याकांड : थाना सिकन्दरपुर वैश्य, पटियाली, एसओजी व सर्विलांस की टीम ने बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस टीम ने बीती शाम उधारी के पैसे मांगने पर एक युवक की हत्या करने व दूसरे युवक को घायल करने वाले दो वांछित आरोपियों को 12 घंटे के अंदर मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 02 अवैध तमंचे, 04 जिन्दा व 04 खोखा कारतूस बरामद किए हैं। वहीं पुलिस ने घायल आरोपियों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।

बतादें कि थाना सिकन्दरपुर वैश्य क्षेत्र के ग्राम नवाबगंज नगरिया के रहने वाले राज कुमार पुत्र राजेंद्र प्रसाद ने कुछ समय पहले गांव के ही असलम, शमसुल उर्फ शुल्ला और इरशाद उर्फ बंदर को दस हजार रुपये उधार दिए थे। कई बार मांगने पर भी आरोपियों ने रुपए नहीं लौटाए। मंगलवार शाम को राजकुमार अपने साथी टिंकू के साथ बाजार गया था, तभी उसे इरशाद दिखा था जिस पर राजकुमार ने इरशाद से रुपये मांगे, तो इरशाद उपरोक्त राजकुमार के साथ गाली-गलौज व मारपीट करने लगा। राजकुमार द्वारा विरोध करने पर इरशाद के भाई असलम व शमशुल भी मौके पर आ गये और राजकुमार व उसके दोस्त टिंकू के साथ मारपीट करते हुए धारधार हथियार से प्रहार कर गम्भीर रुप से घायल कर दिया था।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल राजकुमार व टिंकू सीएचसी गंजडुंडवारा में भर्ती कराया था, जहाँ चिकित्सकों ने राज कुमार को मृत घोषित कर दिया था, वहीं टिंकू का उपचार जारी है। घटना के सम्बन्ध में मृतक के पिता ने तीनों आरोपियों के विरुद्ध कोतवाली में तहरीर दी थी। वहीं पुलिस अधीक्षक कासगंज अंकिता शर्मा ने घटना को गम्भीरता से लेते हुए मुकदमा उपरोक्त में वांछित आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु थाना सिकन्दरपुर वैश्य, पटियाली, एसओजी व सर्विलांस की टीमों का गठन कर जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए थे।

इसी के चलते गठित पुलिस टीमों द्वारा इनपुट के आधार पर पटियाली से उस्मानपुर जाने वाले रास्ते पर बूढी गंगा पुलिया के पास पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी की गई, तो आरोपी खुद को पुलिस टीम से घिरता देख पुलिस टीम पर फायरिंग करते हुए ग्राम उस्मानपुर के जंगल की तरफ भागने लगे, पुलिस टीम द्वारा आरोपियों का पीछा करते हुए उनके द्वारा की गई फायरिंग से खुद को बचाते हुए आत्मरक्षार्थ जवाबी फायरिंग की, जिससे घटना में वांछित असलम व शमशुल उर्फ शुल्ला पैर में गोली लगने से घायल हो गये।

वहीं पुलिस को आरोपियों के कब्जे से 02 अवैध तमंचे, 04 जिन्दा व 04 खोखा कारतूस बरामद किए हैं, वहीं पुलिस ने घायल आरोपियों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।

यह भी पढ़े : New GST Rules : जीएसटी में बदलाव के बाद पीएम मोदी ने लिखा संदेश, कहा- ‘आम लोगों के लिए ये राहत वाला कदम’

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें