
Kasganj : कोतवाली सहावर क्षेत्र में फर्रुखाबाद के सांसद मुकेश राजपूत की बहन के साथ मारपीट करने वाले ससुर और देवर को पुलिस ने 17 घंटे में गिरफ्तार कर लिया। मामले की जानकारी मिलते ही फर्रुखाबाद सांसद मुकेश राजपूत भी सहावर कोतवाली पहुँच गए और आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की।
बताया गया कि 7 सितंबर को एक वीडियो वायरल हुआ था। पिटने वाली महिला फर्रुखाबाद के सांसद मुकेश राजपूत की छोटी बहन रीना है। पीड़िता रीना ने बताया कि उसकी शादी 17 साल पहले सहावर निवासी रविन्द्र से हुई थी।
पीड़िता का आरोप है कि रविवार को वह अपने कमरे में नहा रही थी। इस दौरान उसके देवर राजेश और ससुर लक्ष्मण सिंह ऊपर से उसका वीडियो बना रहे थे। विरोध करने पर आरोपियों ने उसे गालियाँ दीं। इसके बाद ससुर लाइसेंसी राइफल लेकर नीचे आए और जान से मारने की धमकी दी। राइफल से हमला भी किया। जब वह घर से बाहर निकलकर बची तो देवर ने सरिये से हमला किया।
रीना के मुताबिक, वह गली में भागकर पहुँची। वहां ससुर ने मोहल्ले वालों के सामने उसे पीटा और जान से मारने की धमकी दी। महिला ने थाने पहुँचकर शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी ससुर लक्ष्मण सिंह और देवर राजेश को 17 घंटे में घर की तीसरी मंजिल से गिरफ्तार कर लिया।
घटना की जानकारी मिलते ही फर्रुखाबाद सांसद मुकेश राजपूत समर्थकों के साथ सहावर पहुँचे और सीओ सहावर से मुलाकात कर आरोपियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग की।
वहीं, पीड़िता रीना का आरोप है कि उसके ससुरालीजन पहले से ही उसके साथ मारपीट करते थे। आरोप है कि ससुरालीजन उसकी देवरानी के साथ भी मारपीट करते थे। साथ ही उसकी दो लड़कियाँ होने के कारण ससुरालीजन उस पर अत्याचार करते थे और पति से दूसरी शादी करने की बात कहते थे।
ये भी पढ़ें: Jhansi : खेत में काम करते समय किसान की मौत, परिवार में पसरा मातम
Jhasi : हिस्ट्रीशीटर फिरोज से पुलिस की मुठभेड़, घायल आरोपी गिरफ्तार