
Kasganj : जिलाधिकारी प्रणय सिंह और पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा ने महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान और सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए मिशन शक्ति अभियान फेज-5 के अंतर्गत रन फॉर एम्पावरमेंट का आयोजन किया। डीएम और एसपी कासगंज ने राजकोल्ड चौराहे से शुरू होकर रिजर्व पुलिस लाइन कासगंज गेट तक होने वाली इस दौड़ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौड़ में महिला पुलिसकर्मियों, महिलाओं और विभिन्न स्कूलों की छात्राओं ने हिस्सा लिया।
कार्यक्रम के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार, क्षेत्राधिकारी लाइन शाहिदा नसरीन, क्षेत्राधिकारी यातायात अमित कुमार, प्रतिसार निरीक्षक रविंद्र मलिक और अन्य अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें: सोनम कपूर फिर बनेंगी मां: घर में आएगा नया मेहमान!