
कासगंज। बीते दिन बजरंग दल और गोरक्षक समिति की टीम ने नगर पालिका के अधीन संचालित मंडी गोशाला का निरीक्षण किया, जहां गोवंश की दुर्दशा का भंडाफोड़ हुआ। निरीक्षण के दौरान कई गोवंश मरणासन्न अवस्था में मिले। जब टीम ने इस संबंध में शिकायत की, तो पालिका अध्यक्ष के प्रतिनिधि राजेंद्र बोहरे ने टीम के सदस्यों को जमकर खरी-खोटी सुनाई।
इस मामले में बुधवार को राष्ट्रीय गोरक्षक संघ के पदाधिकारियों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर गोवंशो की व्यवस्था बेहतर करने की मांग की और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।
राष्ट्रीय गोरक्षक संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष डाँ. आकाश शर्मा, मंडल अध्यक्ष अरविंद यादव ने एसडीएम संजीव कुमार को ज्ञापन देकर बताया कि मंडी गोशाला की दुर्दशा बद से बदत्तर है। बजरंग दल गोरक्षा समिति के निरीक्षण में कई गोवंश मरणासन्न अवस्था में पड़े मिले थे, जबकि दो गोवंशो की आंखों में कीड़े-मकोड़े भी पड़े हुए थे।
देखभाल करने वाला कोई नहीं था। टीम के पदाधिकारियों ने जिम्मेदार पालिका अध्यक्ष के प्रतिनिधि राजेंद्र बोहरे को अवगत कराया। उन्होंने उल्टा पदाधिकारियों को हड़का दिया खरी खोटी सुनाई। उन्होंने एसडीएम संजीव कुमार को ज्ञापन सौंपकर मामले में जांच पड़ताल कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। मांग करने वालों में अंकित राजपूत, राजा खटीक, अनिल राजपुत सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।