
Kasganj : पटियाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत श्री नगला स्थित पेट्रोल पंप के सेल्समैनों को बंधक बनाकर अज्ञात बदमाशों ने तमंचे के बल पर हजारों रुपये की लूट की। इसकी जानकारी मैनेजर द्वारा स्थानीय पुलिस को दी गई है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान में जुटी हुई है।
विदित हो कि पटियाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत मां पूर्णि फिलिंग स्टेशन ग्राम श्री नगला में स्थित है। बुधवार की देर रात करीब पौने 11 बजे आधा दर्जन नकाबपोश बदमाश पंप पर पहुंचे। उस समय वहां मौजूद सेल्समैन सुनील और राजीव सो रहे थे। अज्ञात बदमाशों ने तमंचे की नोक पर उनका मोबाइल फोन और रुपये छीन लिए और फिर ऑफिस का ताला खुलवाया। इसके बाद ऑफिस में रखे 42 हजार रुपये लूटकर फरार हो गए।

घटना की जानकारी पंप मैनेजर चंदन ने पटियाली पुलिस को दी। पुलिस पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगालकर लुटेरों की तलाश में जुटी है।










