कासगंज: संदिग्ध हालात में विवाहिता की मौत, मायके वालों ने जताई हत्या की आशंका

कासगंज: बांकनेर इलाके में संदिग्ध परिस्थितियों में एक विवाहिता की मौत हो गई। मृतका के मायके पक्ष के लोगों ने ससुरालजनों पर हत्या की आशंका जताई है। पुलिस ने स्वजनों की तहरीर पर महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। घटना को लेकर कोहराम मचा हुआ है।

एटा के सदर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला भोगीपुर निवासी ओमवती पत्नी हरिदास ने अपनी पुत्री विनीता की शादी 10 अप्रैल 2015 को रवि पुत्र ऋषीपाल निवासी बांकनेर, जिला कासगंज के साथ की थी। शादी में श्रद्धा अनुसार दान-दहेज दिया गया था। कुल खर्चा 20 लाख रुपये हुआ था। रवि अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर विनीता को प्रताड़ित करता था। वह शराब और जुआ का आदी था। छह वर्ष पूर्व भी दो लाख रुपये मकान बनवाने के लिए उधार लिए थे, जो आज तक वापस नहीं किए।

मृतका के भाई ने बताया कि सहावर गेट निवासी मेहताब ने गुरुवार शाम चार बजे सूचना दी कि विनीता का शव घर में पड़ा हुआ है। जानकारी मिलते ही मायके पक्ष के लोग बांकनेर गांव पहुंच गए। परिजनों का आरोप है कि ससुरालजनों ने रस्सी से गला दबाकर विनीता की हत्या की है। उन्होंने इस संबंध में सदर कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर मृतका का पोस्टमार्टम कराए जाने की मांग की है।

इंस्पेक्टर लोकेश भाटी ने बताया कि ओमवती ने अपने दामाद रवि, ससुर ऋषीपाल, सास सावित्री के अलावा दो अज्ञात लोगों के खिलाफ तहरीर देकर अभियोग दर्ज कराने की मांग की है। साथ ही मायके पक्ष के लोगों से मारपीट किए जाने का भी जिक्र किया गया है। मृतका के शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य एकत्रित कर लिए हैं। पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है।

ये भी पढ़ें: AI Internship 2025: बिना डिग्री और अनुभव के मिलेगी 2 लाख रुपये तक सैलरी, भारतीय CEO ने खोली सुनहरा मौका

जालौन : डायल 112 पीआरवी टीम पर दबंगों ने किया हमला, मारपीट कर फाड़ी वर्दी

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें