Kasganj : वराह मंदिर में महंत ने किया शाही स्नान, “हर हर गंगे” की गूंज से गूंज उठा घाट

Kasganj : उत्तर भारत के प्रमुख तीर्थस्थल सोरो जी शुकर क्षेत्र में भगवान वराह की स्मृति में लगने वाले मेला मार्ग के शीर्ष पर मोक्षदा एकादशी के दूसरे दिन, प्राचीन परंपरा के अनुसार भगवान वराह मंदिर के महंत ने दुआदशी स्नान किया। हरि पदि मां गंगा वराह गंगा जी घाट पर महंत के साथ सभी भक्तों ने भी गंगा में डुबकी लगाई।

इस दौरान मंदिर का खजाना भी वितरित किया गया। इसे लेने के लिए सुबह से ही वराह मंदिर के बाहर भक्तों की भारी भीड़ जुट गई। सुरक्षा की दृष्टि से भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात था।

विदित हो कि सोरो जी शुकर क्षेत्र में गंगा स्नान के लिए लाखों लोग देश-विदेश से पहुंचते हैं। उनकी शोभा देखते ही बनती है। इस संबंध में मंदिर के महंत ने बताया कि यह वर्षो पुरानी रिवाज है। शाही स्नान के बाद साल भर इकट्ठा हुआ खजाना आज भक्तों को प्रसाद के रूप में वितरित किया गया।

इस अवसर पर मंदिर पुजारी नरेश चंद्र तिगुनायत, सतीश भारद्वाज, मुकेश निर्भय, अभिषेक दुबे, सुमित दीक्षित, दीपक निर्भय, डस्ट शिवम गोस्वामी, पुष्कर राज मिश्रा, केशव मिश्रा, आकाश उपाध्याय, छोटे मिश्रा, सुनील तिवारी मास सहित अन्य प्रमुख लोग उपस्थित थे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें