Kasganj : लखनऊ एसटीएफ ने कोलतार फैक्ट्री पर मारा छापा, 4 टैंकर नकली कोलतार बरामद; 6 गिरफ्तार

Kasganj : ढोलना कोतवाली क्षेत्र के अथैया चौराहे के समीप चल रही कोलतार फैक्ट्री पर लखनऊ एसटीएफ ने छापामार कार्रवाई की। छापामार कार्रवाई के दौरान एसटीएफ टीम ने मौके से चार टैंकर नकली कोलतार बरामद किए और छह लोगों को हिरासत में लिया। वहीं, एसटीएफ ने ढोलना कोतवाली में 10 नामजद और एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया। फिलहाल टीम पूरे मामले की जांच-पड़ताल में जुटी हुई है, यह पता लगाने के लिए कि फैक्ट्री किसके संरक्षण में चल रही थी।

लखनऊ की एसटीएफ टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि जनपद कासगंज के हाथरस रोड पर एटीएस स्कूल के पीछे अवैध रूप से अपमिश्रित पदार्थ का मिश्रण करके कोलतार बनाया जा रहा है और उसका कालाबाजारी की जा रही है।

एसटीएफ टीम ने फैक्ट्री में छापा मारा और मौके पर बिटुमिन तारकोल से भरे 4 टैंकर, एक बड़ा जनरेटर, दो अन्य मशीनरी उपकरण, एक मिक्सर मशीन, एक लोहे का कंटेनर और 12 बड़े लोहे के ड्रम कब्जे में लिए। इस दौरान छह लोगों को हिरासत में लिया गया। गिरफ्तार लोगों में जनपद मथुरा के रहने वाले चंद्रपाल, विक्रम राणा, जिग्नेश, उमेश, प्रदीप लकीसिंह, धीरेन्द्र जाट, कमलसिंह, रोहितसिंह, अविनिश और कासगंज कोतवाली क्षेत्र के गांव कतौर निवासी महीपाल शामिल हैं।

एसटीएफ एसआई विनोद ने बताया कि फैक्ट्री में कोलतार की मिक्सिंग के दौरान स्टोन डस्ट मिलाया जा रहा था। फैक्ट्री के गोदाम में सफेद रंग के प्लास्टिक कट्टों में स्टोन डस्ट रखा हुआ था। मशीन के माध्यम से स्टोन डस्ट को कोलतार में मिलाया जाता है और इसे सड़क बनाने वाले ठेकेदारों को बेचा जाता है। इस मिलावटी कोलतार के प्रयोग से सड़कें जल्दी खराब हो जाती हैं।

फिलहाल एसटीएफ टीम पूरे मामले की जांच-पड़ताल में जुटी हुई है कि फैक्ट्री किसके संरक्षण में चल रही थी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें