
कासगंज: सदर कोतवाली क्षेत्र में विधुत ट्रांसफर पर लाइन सही करते समय एक लाइनमैन की करंट की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई । लाइनमैन पांच मिनट तक पोल पर लगे तारों में फसा तड़पता रहा था। जानकारी पर पहुंची पुलिस ने मृतक लाइनमैन के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।लाइनमैन शट-डाउन लेकर लाइन ठीक करने के लिए गया हुआ था। घटना के पीछे लापरवाही का मामला सामने आ रहा है।
सदर कोतवाली के मोहल्ला लवकुश नगर निवासी सत्यप्रकाश पुत्र प्रवीन विद्युत विभाग में संविदा कर्मी के रूप में प्रभुपार्क बिजली घर पर लाइनमैन के पद पर तैनात था। शनिवार की दोपहर वह शांतापुरी कॉलोनी में बिजली सही करने विधुत ट्रांसफार्मर के पोल पर चढ़ा था, जब वह बिजली सही कर रहा था, तभी अचानक विद्युत लाइन में करंट आ गया, जिससे लाइनमैन सत्यप्रकाश करंट की चपेट में आ गया। लाइन मेन करंट की चपेट में आकर लाइन से चिपक कर करीव 5 मिनट तक तड़पता रहा। उसकी दर्दनाक मौत हो गई। वहीं सत्य प्रकाश की मौत के बाद उसके परिवार वालों का रो रोकर बुरा हाल है। परिजनों ने विद्युत विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जाम लगाने की कोशिश की थी, लेकिन सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों समझा बुझा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
ये भी पढ़ें:
क्या जेल में रची गई थी चंदन मिश्रा की हत्या की साजिश, STF के सामने शेरू सिंह ने खोले राज
https://bhaskardigital.com/was-there-a-conspiracy-to-murder-chandan-mishra-in-jail-sheru-singh-revealed-the-secret-in-front-of-stf/
सत्र शुरू होने से पहले ही बिखरा विपक्ष, क्या बीजेपी को मिलेगा सीधा फायदा?
https://bhaskardigital.com/opposition-scattered-even-before-the-session-started-will-bjp-get-direct-benefit/