कासगंज : मजदूर का जंगल में मिला शव, पत्नी से नाराज होकर घर से निकला था, तीन बच्चों के सिर से उठा पिता का साया

कासगंज। सोरो थाना क्षेत्र के गांव पचौरा जंगल में एक युवक शव पड़ा हुआ मिला है। शव की शिनाख्त महाराज पुलिस निवासी 35 वर्षीय अजयपाल के रूप में हुई। घटना को लेकर मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है।मृतक शराब का आदी बताया जा रहा है। पत्नी द्वारा खाना देरी से बनाए जाने को लेकर युवक नाराज होकर खेतो की ओर निकल गया था।

गांव महाराजपुर निवासी 35 वर्षीय अजय पुत्र रक्षपाल सिंह नौरथा के रहने वाले टुर्री प्रधान के ईंट भट्टा पर मजदूरी का काम करता था। मृतक के बेटे 17 वर्षीय अवनीश ने बताया वह मंगलवार की शाम को मजदूरी कर घर पर आए थे।मंमी से खाना बनाने के लिए बोला था, लेकिन मंमी ने थोडी देर में खाना बनाने की कहा, इसी बात से वह नाराज होकर घर से चले गए। परिजनों ने समझा की वह भट्टे पर चले गए हैं, लेकिन खेत में जाकर शराब पीने लगे। अत्यधिक शराब पीने से उनकी मौत की आशंका जताई जा रही है।

मौके से देशी शराब के क्वार्टर और पानी के गिलास के अलावा उनकी जेब में रखे मिले हैं। सूचना पर पहुंचे इंस्पेक्टर जगदीश चंद्र ने घटना के बारे में परिजनो से पूछतांछ की और फोरेंसिक टीम को बुलाकर मौके से साक्ष्यो को एकत्रित किया। बाद में शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इंस्पेक्टर जगदीश चंद्र ने बताया कि परिजनो की ओर से कोई तहरीर नहीं मिली है। शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। युवक की मौत शराब का अतिरिक्त सेवन करने से जताई जा रही है।पोस्टमार्टम रिपोर्ट और तहरीर के आधार पर मामले में विधिक कार्रवाई की जाएंगी।

तीन बच्चो के सिर से उठा पिता का साया –

ईंट भट्टा मजदूर अजय कुमार की मौत के बाद परिवार का भरण पोषण करने के लिए कोई नहीं है। अजय ही मेहनत मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करता था। उसकी मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ। मृतक मजदूर पर तीन बच्चे हैं। बड़ा बेटा 17 वर्ष का अवनीश, 10 वर्ष की रजनी, 12 वर्ष का बेटा प्रदीप है। अजय की मौत के बाद तीनो बच्चो के सिर से पिता का उठ गया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

लखनऊ: वक्फ संशोधन विधेयक पेश को लेकर पुराने लखनऊ में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च। मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर