
Kasganj : जनपद कासगंज की सोरों कोतवाली क्षेत्र में बीती देर रात दो बाइकों की भिड़ंत में घायल मासूम बच्ची की अलीगढ़ में उपचार के दौरान मौत हो गई। वहीं मासूम बच्ची की मौत के बाद उसके घर में कोहराम मचा हुआ है।
बता दें कि सोरों कोतवाली क्षेत्र के गाँव नगला रामचन्द्र निवासी रूप किशोर पुत्र ओमप्रकाश देर रात अपने साथी नितिन पुत्र हेतराम व रवि के साथ किसी कार्य से जा रहा था तभी सामने से आ रही बाइक से उसकी बाइक की भिड़ंत हो गई, जिससे हादसे में रूप किशोर व दुसरी बाइक पर सवार 19 वर्षीय अंशुल पुत्र राजेंद्र निवासी ग्राम मामो थाना कासगंज की मौत हो गई।
जबकि नितिन, रवि सहित दूसरी बाइक पर सवार 12 वर्षीय लव कुश पुत्र बृजपाल व 5 वर्षीय रिया पुत्री रोहित गंभीर रूप से घायल हो गए थे। सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया था। जिला अस्पताल से चिकित्सकों ने सभी को अलीगढ़ रेफर कर दिया था, वहीं अलीगढ़ में उपचार के दौरान रिया की मौत हो गई, वहीं रिया की मौत के बाद उसके परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
परिजनों के मुताबिक रिया कक्षा 1 की छात्रा थी, उसका 1 छोटा भाई कार्तिक है, वहीं मृतक बच्ची की मां ममता का रो-रोकर बुरा हाल है।
यह भी पढ़े : भीम आर्मी चीफ के प्राइवेट वीडियो लीक, रोहिणी ने सोशल मीडिया पर दी आत्महत्या की धमकी










