
Kasganj : सहावर कोतवाली क्षेत्र में घर के बाहर खेल रहे मासूम को खरंजे पर रेता खाली करके लौट रही ट्रेक्टर-ट्राली ने रौंद दिया, जिससे मासूम की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मासूम के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
बतादें कि मृतक मासूम का नाम ढाई वर्षीय मोहन पुत्र अर्जुन है, जो जनपद एटा के पटियाली गेट का रहने वाला है। बताया जाता है कि मोहन अपनी मां ज्योति के साथ बीते दिनों पूर्व सहावर कोतवाली क्षेत्र के गांव खुरयाई निवासी अपने मौसा मिट्ठूलाल के यहां आया हुआ था। परिजनों ने बताया कि मोहन आज सुबह घर के बाहर खेल रहा था, तभी गांव में बन रहे खरंजे के लिए रेता डाल रहे ट्रेक्टर-ट्राली ने उसे जोरदार टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
परिजनों द्वारा घायल मोहन को सीएचसी सहावर में भर्ती कराया गया, जहां से चिकित्सकों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। परिजन मोहन को जिला अस्पताल लेकर आ रहे थे, तभी रास्ते में उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक मासूम मोहन के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मासूम मोहन की मौत से उसके घर में कोहराम मचा हुआ है। मृतक मासूम मोहन अपने घर का इकलौता चिराग था।










