Kasganj : डम्पर पर गिरा विशाल प्रवेश द्वार, ड्राइवर की दर्दनाक मौत

  • क्रेन व हाइड्रा से चला रेस्क्यू

Kasganj : जनपद कासगंज के गंजडुंडवारा थाना क्षेत्र में शनिवार सुबह एक दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया। मिट्टी खाली कर राधा रानी भट्टे से लौट रहा एक डम्पर वांशी गांव के मुख्य प्रवेश द्वार में फंस गया। गेट की ऊंचाई का गलत अनुमान लगने और संतुलन बिगड़ने से भारी-भरकम द्वार अचानक डम्पर पर गिर गया। हादसे में ड्राइवर की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

मृत ड्राइवर की पहचान जगवीर (पुत्र मदनलाल), निवासी शिसोरा, थाना कादरचौक, जनपद बदायूं के रूप में हुई है। दुर्घटना इतनी भीषण थी कि उसका अधिकांश शरीर गेट और डम्पर के बीच बुरी तरह दब गया।

घटना के बाद ग्रामीणों और राहगीरों ने भारी गेट हटाने की कोशिश की, लेकिन असफल रहे, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। सूचना पर सिढ़पुरा और गंजडुंडवारा थाना पुलिस मौके पर पहुंची। साथ ही तहसीलदार रामनयन और क्षेत्राधिकारी पटियाली संदीप वर्मा ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन की निगरानी की।

शव को निकालने के लिए क्रेन, जेसीबी और हाइड्रा मशीनों की मदद ली गई। लगभग एक घंटे की मशक्कत के बाद गेट हटाकर शव को बाहर निकाला जा सका। पुलिस ने डम्पर को कब्जे में ले लिया है और आवश्यक साक्ष्य जुटाए हैं। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि दुर्घटना डम्पर की ऊंचाई और गेट की संरचना में असमानता के कारण हुई। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि गेट की मजबूती और ऊंचाई नियमानुसार थी या नहीं।

घटना के बाद गांव में शोक और दहशत का माहौल है। ग्रामीणों ने मांग की है कि सभी गांवों के प्रवेश द्वारों की तकनीकी जांच कराई जाए, ताकि भविष्य में ऐसे हादसे दोबारा न हों।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें