
कासगंज : कोतवाली सोरों क्षेत्र में खेत से ट्रैक्टर से लौट रहे एक किसान को गांव के ही दबंग लोगों ने गोली मारकर घायल कर दिया। घायल व्यक्ति को गंभीर हालत में इलाज के लिए कासगंज के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से डॉक्टरों ने उसकी हालत बेहद गंभीर देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया।
बताया जाता है कि थाना सोरों क्षेत्र के ठठेरपुर गांव का रहने वाला 40 वर्षीय उमेश चंद्र पुत्र हंसराज सोमवार को अपने खेत पर ट्रैक्टर से खाद डालकर वापस अपने गांव लौट रहा था। तभी पुरानी रंजिश के चलते उमेश को गांव के ही लोगों ने घेरकर लहरा रोड स्थित नव दुर्गा मंदिर के पास गोलियां मार दीं। उमेश को पांच गोलियां लगीं। घायल उमेश को इलाज के लिए कासगंज जिला अस्पताल से अलीगढ़ रेफर किया गया।
घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच कर आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए।
घायल उमेश के भाई बबलू ने बताया कि उनका भाई गांव में परचून की दुकान चलाता है। रक्षाबंधन से पहले गांव के ही संजीव, जंगपाल, नीरज, रेखपाल, जय सिंह और भीकम शराब पीकर दुकान पर आ गए थे और जमकर मारपीट की थी। उसी रंजिश में इन आरोपियों ने आज घेरकर उमेश को गोली मार दी।
ये भी पढ़ें: मेरठ: गोटका गांव में महाराणा प्रताप बोर्ड पर जय भीम लिखने से बवाल, पुलिस ने हालात किए काबू
गाजियाबाद : साहिबाबाद सब्जी मंडी में वर्चस्व की जंग मीटिंग के दौरान ताबड़तोड़ फायरिंग, तीन घायल