
- पीएचसी मोहनपुरा से क्षेत्र के गांव नगला पीली मरीज लेने जा रहा था 108 एम्बुलेंस चालक
- एंबुलेंस चालक ने कोतवाली कासगंज में लिखित तहरीर देकर दबंगों के खिलाफ कराया मामला दर्ज
Kasganj : जनपद कासगंज की सदर कोतवाली क्षेत्र में दबंगों के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि सड़क पर साइड न देने पर कार सवार दबंगों ने मरीज लेने जा रहे 108 एम्बुलेंस चालक के साथ जमकर मारपीट कर दी, जिससे एंबुलेंस चालक घायल हो गया। वहीं एंबुलेंस चालक ने कार चालकों के विरुद्ध कोतवाली कासगंज में तहरीर दी है।
बताया गया कि जनपद बदायूं के थाना मुजरिया क्षेत्र के गांव जाहिदपुर धनसुलिया निवासी दिनेश कुमार, पुत्र राम सिंह, ने कासगंज कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि वह जनपद कासगंज में 108 एम्बुलेंस संख्या UP 32 EG 4711 पर चालक के पद पर तैनात हैं। उन्होंने बताया कि शनिवार की सुबह वह पीएचसी मोहनपुरा पर एंबुलेंस लेकर खड़ा था, तभी उसे सूचना मिली कि क्षेत्र के गांव नगला पीली में एक 8 वर्षीय बच्चे को कुत्ते ने काट लिया है।
सूचना मिलते ही वह अपने साथी ईएमटी भगवत शरण के साथ 108 एंबुलेंस से मरीज को लेने नगला पीली जा रहा था। इसी दौरान मोहनपुरा मटर मंडी के समीप पीछे से आ रही एक चार पहिया कार ने साइड मांगी। सड़क पर वाहनों की अधिकता के चलते साइड देने में थोड़ी देर हो गई, जिससे कार चालक भड़क गए। उन्होंने एंबुलेंस के आगे अपनी गाड़ी लगा दी और कार से चार लोग उतरकर एंबुलेंस चालक के साथ मारपीट करने लगे। साथ ही एंबुलेंस में तोड़फोड़ भी की।
मारपीट की घटना देख आसपास के लोग मौके की ओर आने लगे। लोगों को आता देखकर कार चालक मौके से फरार हो गए। कार चालकों द्वारा की गई मारपीट में एंबुलेंस चालक दिनेश कुमार घायल हो गया।
पुलिस ने एंबुलेंस चालक की तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।










