Kasganj : ऑटो और बाइक की टक्करए में आधा दर्जन लोग हुए घायल

Kasganj : सहावर कोतवाली क्षेत्र में तेज रफ्तार ऑटो और बाइक की भिड़ंत हो गई। हादसे में बाइक सवार तीन लोगों सहित आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती करायाए जहां चिकित्सकों ने दो लोगों की गंभीर हालत को देखते हुए अलीगढ़ रेफर कर दिया।

बताया जाता है कि जनपद अलीगढ़ के गंगीरी थाना क्षेत्र के गांव मनैना निवासी 17 वर्षीय अर्जुन पुत्र दिवारी लाल अपने साथी आशीष पुत्र श्रीपाल और विनीत पुत्र सत्यप्रकाश के साथ बाइक द्वारा सहावर कोतवाली क्षेत्र के गांव भीकमपुर अपनी ननिहाल आया हुआ था। रविवार सुबह अर्जुन बाइक से अपने घर लौट रहा था। जैसे ही उसकी बाइक चांदी पुल के समीप पहुंचीए तभी सामने से आ रहे सवारियों से भरे ऑटो से जा भिड़ी।

हादसे में अर्जुनए आशीषए विनीत सहित ऑटो में सवार कासगंज कोतवाली क्षेत्र के बिलराम गेट निवासी 30 वर्षीय खलील अहमद पुत्र नईम खांए उनकी पत्नी शाइन और इमरान उर्फ मुन्ना पुत्र मुस्तफा गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती करायाए जहां से चिकित्सकों ने खलील अहमद और विनीत को अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें