Kasganj : मारहरा की ओर मालगाड़ी पास होते ही पेट्रोल मैन को दिखी टूटी पटरी, टल गया बड़ा हादसा

  • कासगंज मथुरा मार्ग पर नहर पर रेल पटरी टूटी, मौके पर पहुंचे इज्जत नगर मंडल से अधिकारी

Kasganj : जनपद कासगंज के मथुरा रेल मार्ग पर हजारा नहर पुल के समीप अचानक रेलवे ट्रेक को पटरी टूट गई, गनीमत रही कि पेट्रोलिंग कर रहे रेलवे पेट्रोल मैन की नजर उस पर पड गई, जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया। जानकारी पर पहुंचे रेलवे के अधिकारियों ने रात में ही पटरी को सही कराया।
बता दें कि सर्दी के मौसम में रेलवे लाइन की निगरानी के लिए रेलवे में पेट्रोल मैन की व्यवस्था है। पेट्रोल मैन को अपने-अपने क्षेत्र में रेल लाइन की निगरानी करते हैं।

बीती देर रात भी कासगंज के मथुरा रेल मार्ग पर हजारा नहर पुल के समीप पेट्रोल मैन को अपने-अपने क्षेत्र में रेल की पटरी चैक कर रहा था, तभी पेट्रोलिंग करते समय पेट्रोलमैन ने मालगाडी पास होते ही पटरी में फ्रैक्चर देखा। इसकी जानकारी उसने उच्चाधिकारियों को दी। जानकारी मिलते ही रेलवे के अधिकारियों ने मथुरा की तरफ से आने जाने वाली सभी ट्रेनों को जहां-तहां रोक दिया।

कासगंज के अधिकारी मौके पर जा पहुंचे और पटरी को सही कराया, लगभग करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद पटरी दुरुस्त की जा सकी, उसके बाद ट्रेनों का संचालन किया गया। वहीं, घटना संज्ञान में आने पर इज्जत नगर मंडल से रेलवे अधिकारी भी कासगंज आ गए और मौका मुआयना किया।

यह भी पढ़े : Venezuela Crisis : वेनेजुएला में कोर्ट के आदेश के बाद उपराष्ट्रपति डेल्सी रोड्रिग्ज ने अंतरिम राष्ट्रपति का पद संभाला

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें