Kasganj : चलती ट्रेन पर पथराव करने वाले चार युवक गिरफ्तार

  • आरपीएफ–जीआरपी की संयुक्त टीम ने कार्रवाई

Kasganj : बीते दिवस कासगंज यार्ड क्षेत्र में गाड़ी संख्या 19410 पर हुई पत्थरबाज़ी की घटना का रेलवे सुरक्षा बल, कासगंज जीआरपी और अपराध सूचना शाखा की संयुक्त टीम ने खुलासा कर दिया है, इस मामले में रेलवे सुरक्षा बल, कासगंज जीआरपी ने चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए युवक शराब के नशे में मौज-मस्ती के उद्देश्य से चलती ट्रेन पर पत्थर फेंक रहे थे।

बता दें कि बीती देर शाम ट्रेन कासगंज यार्ड के किलोमीटर संख्या 244/20-21 से गुजर रही थी, तभी गाड़ी पर अचानक कुछ लोगों ने पत्थर फेंकने लगे, पथर की आवाज सुनते ही मौके पर तैनात सुरक्षा कर्मियों ने सतर्कता बरतते हुए ट्रेन में मौजूद सीआईबी स्टाफ को अलर्ट किया। इसके बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए पत्थर फेंकने वाले चार युवक 22 वर्षीय धर्मेंद्र कुमार, 21 वर्षीय डालसिंह, 23 वर्षीय वीरपाल व 22 वर्षीय महेश निवासीगण ग्राम लालपुर थाना कासगंज को रेलवे लाइन के दक्षिण दिशा से भागते हुए अमापुर अड्डे के पास से गिरफ्तार कर लिया।

आरपीएफ के अनुसार आरोपितों ने पूछताछ में शराब पीकर मौज-मस्ती के उद्देश्य से चलती ट्रेन पर पत्थर फेंकने की बात स्वीकार की है। वहीं रेलवे पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों को संबंधित धाराओं में जेल भेजने की कार्रवाई की है। साथ ही रेल प्रशासन ने यात्रियों की सुरक्षा से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें