कासगंज : 251 फिट की कावंड़ भरने आये मारहरा के कावंड़ियों के खिलाफ FIR दर्ज

  • पीएसी गोताखोर की तहरीर पर एक नामजद सहित 30 के खिलाफ मुकदमा दर्ज
  • गंगा में बेरीकेडिंग तोड़कर गहरे पानी में जाने की रोकने पर पीएसी गोताखोर के जवानों को पीटा

कासगंज। गत दिनों 251 फिट की कांवड़ भरने लहरा घाट पर पहुंचे कावंड़ियों की नोंक-झोंक और मारपीट पीएससी के गोताखोरों से हो गई। पीएसी गोताखोर की तहरीर पर एक नामजद सहित 30 अज्ञात कांवड़ियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है। पुलिस मुकदमा दर्ज कर आगामी कार्रवाई में जुटी हुई है।

सोरों कोतवाली में दर्ज हुई एफआईआर के मुताबिक एटा जनपद के मारहरा कस्बा निवासी दो सैकड़ा कावंडिए हर वर्ष की तरह इस बार भी 521 फिट की कांवड़ में जल भरने के लिए गये हुए थे। वह जल भरने से पूर्व लहरा गंगा घाट में स्नान करने के लिए गंगा में लगी बैरिकेडिंग को हटाकर गहरे पानी में घुस रहे थे, इसी बीच सुरक्षा में लगे पीएसी गोताखोर अमित कुमार और उनकी टीम ने पहले सीटी बजाकर रोकने का प्रयास किया, लेकिन वह नहीं माने गहरे पानी में घुस रहे थे।

उन्होंने रोकने का प्रयास किया, तो उक्त राहुल भारद्वाज मारहरा निवासी सहित 20 से 30 कावंड़ियों ने अमित उनके साथियों के साथ मारपीट कर दी। गाली गलौज की। इस मामले में राहुल सहित 30 कावंड़ियों के ख़िलाफ़ सरकारी कार्य में बांधा डालने एवं मारपीट की धाराओं में सोरों कोतवाली में मुकदमा दर्ज हुआ है।

पुलिस कावंड़ियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगामी कार्रवाई करने में जुटी हुई है। उधर कावंड़िऐ मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस के प्रति आक्रोश बना हुआ है।

यह भी पढ़े : अल-कायदा की मास्टरमाइंड शमा परवीन बेंगलुरु से गिरफ्तार, 4 आतंकी, 5 इंस्टाग्राम अकाउंट से फैला रहे थे ‘जिहाद’

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें