Kasganj: प्रेम प्रसंग के चलते ऑनर किलिंग, बेटी की हत्या करने वाला पिता गिरफ्तार

Kasganj : जनपद कासगंज के ढोलना थाना क्षेत्र में प्रेम प्रसंग के चलते बेटी की हत्या करने वाले पिता को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी पिता को संबंधित धाराओं में जेल भेजने की कार्रवाई की है, जबकि अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।

बताया जा रहा है कि ढोलना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी सचिन पुत्र लालबहादुर बीते शुक्रवार को पड़ोस की 16 वर्षीय नाबालिग लड़की नेहा पुत्री शीशपाल को कथित तौर पर भगा ले गया था। लड़की के परिजनों ने शनिवार को आगरा से उसे पकड़ लिया। आरोप है कि इसके बाद लड़की को घर लाकर परिजनों ने उसके साथ बेरहमी से मारपीट की, जिससे उसकी मौत हो गई। नाबालिग नेहा के परिजनों ने उसके शव का अंतिम संस्कार भी कर दिया था।

ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने नाबालिग नेहा के शव के अवशेषों को जलती हुई चिता से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं पुलिस ने प्रेमी की तहरीर के आधार पर मृतका के पिता शीशपाल, मां मीरा देवी, करन, तेजपाल, विकास, राजेंद्र, मृतका के जीजा जयप्रकाश तथा रिश्तेदार खूब सिंह के खिलाफ मामला दर्ज किया।

पुलिस ने आरोपी पिता शीशपाल को देर रात नदरई हजारा नहर पुल के पास से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी पिता ने बताया कि उसकी बेटी के गांव के ही एक युवक से प्रेम संबंध थे, जिसके चलते 9 जनवरी को उसकी बेटी बिना बताए अपने प्रेमी के साथ घर से चली गई थी। उन्हें 10 जनवरी को परिजनों द्वारा खोजकर ग्राम नगला ढाके लाया गया। गांव में बदनामी के डर से शीशपाल व अन्य परिजनों ने 10 जनवरी की रात युवती के साथ मारपीट कर उसकी हत्या कर दी और शव को छिपाने के उद्देश्य से उसका अंतिम संस्कार कर दिया।

फिलहाल पुलिस ने आरोपी पिता को संबंधित धाराओं में जेल भेज दिया है और अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें