Kasganj : तेज रफ्तार वाहन ने किसान को मारी टक्कर, मौके पर मौत

Kasganj : अमांपुर कोतवाली क्षेत्र में तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने खेत से लौट रहे किसान को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में किसान की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसान के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

बताया गया कि मृतक का नाम 28 वर्षीय नीरज पुत्र सूरदेव था, जो अमांपुर कोतवाली क्षेत्र के गांव बीनपुर कला का निवासी था। नीरज बीती देर शाम अपने खेत पर गया था। जब वह खेत से पैदल वापस अपने घर लौट रहा था, तभी रास्ते में अज्ञात वाहन ने नीरज को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने नीरज के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं युवक की मौत की खबर सुनकर उसके घर में कोहराम मचा हुआ है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें