
मृतक की फाइल फोटो
- रात घर से पैदल अपने खेत पर जा रहा था किसान
Kasganj : जनपद कासगंज की गंजडुंडवारा कोतवाली क्षेत्र में जहां तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने खेत पर जा रहे किसान को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे किसान गंभीर रूप से घायल हो गया, परिजनों द्वारा घायल किसान को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से उसे अलीगढ़ रेफर कर दिया, परिजन घायल किसान को अलीगढ़ ले जा रहे थे, तभी रास्ते में उसकी मौत हो गई, परिजन किसान के शव को कासगंज ले आए, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

मृतक के परिजन
बता दें मृतक का नाम 50 वर्षीय ज्ञानेंद्र चौहान पुत्र पहलवान सिंह है, जो की गंजडुंडवारा कोतवाली क्षेत्र के खरपरा गांव का रहने वाला था, बताया जाता है कि ज्ञानेंद्र बीती देर रात्रि अपने घर से खेत की तरफ जा रहा था, तभी रास्ते में उसे अज्ञात वाहन ने उसे जोरदार टक्कर मार दी, जिससे ज्ञानेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गया, परिजनों द्वारा ज्ञानेंद्र को सीएचसी गंजडुंडवारा में भर्ती कराया, जहां से उसे जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया, जिला चिकित्सालय से चिकित्सकों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए अलीगढ़ रेफर कर दिया, परिजन घायल किसान को अलीगढ़ ले जा रहे थे, तभी रास्ते में उसकी मौत हो गई, परिजन ज्ञानेन्द्र के शव को कासगंज ले आए, सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वही ज्ञानेंद्र की मौत से उसकी पत्नी गीता देवी 15 वर्षीय पुत्र हर्षित, 13 वर्षीय पुत्री खुशी, 10 वर्षीय पुत्र कनिष्क, व 8 वर्षीय ऋषिका रो रो कर बुरा हाल है।











