
Kasganj : जनपद कासगंज की पटियाली कोतवाली क्षेत्र में एक युवक द्वारा शराब के नशे में अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या करने का मामला प्रकाश में आया है, सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बता दे मृतक का नाम 27 वर्षीय अरविंद पुत्र मुन्शीलाल था, जोकि पटियाली कोतवाली क्षेत्र के गांव बहादुर का रहने वाला था पर जनों के अनुसार अरविंद पटियाली क्षेत्र के अलीपुरदर दादर स्थित कोहिनूर भट्टे पर मजदूरी का कार्य करता था और नशे का आदी था।
परिजनों का कहना है कि बीती शाम को अरविंद शराब के नशे में घर आया और अपने कमरे में जाकर पंखे पर फांसी के फंदे पर लटक कर आत्महत्या कर ली, जानकारी पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शब्द को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है वही युवक की मौत से उसके बड़े भाई राजीव, मां नत्तो देवी का रो-रोकर बुरा हाल है।











