कासगंज : नवादा गौशाला में अनियमितताओं पर डीएम की सख्ती, सचिव निलंबित, बीडीओ को नोटिस

कासगंज : जिलाधिकारी प्रणय सिंह को पटियाली क्षेत्र के ग्राम नवादा स्थित गौशाला के संबंध में लगातार शिकायतें प्राप्त हो रही थीं। शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी ने मामले की जांच के लिए संबंधित अधिकारियों की एक टीम को मौके पर भेजा।

जांच के दौरान गौशाला के संचालन में कई खामियां एवं अनियमितताएं पाई गईं। जांच रिपोर्ट के आधार पर जिलाधिकारी ने दोषी पाए जाने पर ग्राम पंचायत सचिव को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। इसके साथ ही लापरवाही एवं कर्तव्यहीनता के लिए दो अन्य संबंधित अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के आदेश दिए गए हैं।

जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि गौशालाओं के संचालन में किसी भी प्रकार की लापरवाही या अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। गौवंशों की देखभाल, चारा, पानी, साफ-सफाई एवं व्यवस्थाओं में निर्धारित मानकों का पूर्ण पालन सुनिश्चित किया जाए। भविष्य में ऐसी शिकायतें मिलने पर और भी कठोर कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने संबंधित विभागों को निर्देशित किया कि गौशाला की व्यवस्थाओं में शीघ्र सुधार सुनिश्चित किया जाए तथा नियमित निरीक्षण कर रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें