
- वन क्षेत्र के भीतर आवागमन को सुगम बनाने के लिए क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत एवं आवश्यक सुधार कार्य कराने के निर्देश-डीएम
Kasganj : आज जनपद कासगंज के पर्यावरण संरक्षण एवं हरित क्षेत्र के विस्तार की दिशा में महत्वपूर्ण पहल करते हुए जिलाधिकारी प्रणय सिंह द्वारा सोरों स्थित गंगा वन का स्थलीय निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान क्षेत्र में किए गए विकासात्मक एवं पर्यावरणीय कार्यों की समीक्षा की गई तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने क्षेत्र में वृक्षारोपण कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर संचालित कराने, पौधों के संरक्षण हेतु उचित व्यवस्था सुनिश्चित करने तथा वन क्षेत्र में जैव विविधता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से वन्य जीव-जंतुओं के लिए आवास स्थल (हैबिटेट डेवलपमेंट) विकसित करने के निर्देश दिए।
इसके अतिरिक्त वन क्षेत्र में जल संरक्षण को सुदृढ़ करने हेतु वाटर बॉडी तालाबजलाशय के निर्माण कार्य को पूर्ण कराने तथा वन क्षेत्र के भीतर आवागमन को सुगम बनाने के लिए क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत एवं आवश्यक सुधार कार्य कराने के निर्देश भी दिए गए। निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी संजीव कुमार, प्रभागीय वनाधिकारी एवं क्षेत्रीय वन अधिकारी सहित अन्य फील्ड स्टाफ मौके पर उपस्थित रहे।











