कासगंज डीएम ने पार्क का किया निरीक्षण, सुविधाओं को बेहतर बनाने पर जोर

कासगंज। जिलाधिकारी प्रणय सिंह ने शुक्रवार को प्रभु पार्क में चल रहे सौंदर्यीकरण कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने पार्क की सफाई व्यवस्था, पौधारोपण, बच्चों के खेल उपकरणों की सुरक्षा, पेयजल एवं प्रकाश व्यवस्था सहित सभी सुविधाओं की विस्तृत समीक्षा की।

निरीक्षण के दौरान डीएम ने पाया कि पार्क के कुछ हिस्सों में कार्य मानक के अनुरूप प्रगति नहीं हुई है। इस पर उन्होंने कार्यदायी संस्था को तुरंत सुधारात्मक कदम उठाने और निर्धारित समयसीमा में गुणवत्तापूर्ण कार्य पूरा करने के सख्त निर्देश दिए। उन्होंने चेतावनी दी कि लापरवाही पाए जाने पर संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

जिलाधिकारी ने पार्क में आने वाले नागरिकों की सुविधाओं को प्राथमिकता देने, नियमित सफाई और विभागीय समन्वय से कार्यों में तेजी लाने पर जोर दिया।

इसके बाद डीएम ने तहसील सदर में विशेष प्रगाढ़ मतदाता पुनरीक्षण (एसआईआर) की प्रगति का निरीक्षण किया। उन्होंने बीएलओ को कार्य में गति लाने तथा परिसर की साफ-सफाई को बेहतर करने के निर्देश दिए।

डीएम ने कहा कि विकास एवं सार्वजनिक हित के कार्यों में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। निरीक्षण के दौरान एसडीएम संजीव कुमार, तहसीलदार कासगंज सहित कार्यदायी संस्था के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें