Kasganj : डीएम ने फीता काटकर किया यातायात माह का शुभारंभupdate

Kasganj : यातायात माह का शुभारंभ बड़े उत्साह के साथ किया गया। यातायात माह का शुभारंभ डीएम प्रणय सिंह और एएसपी सुशील कुमार ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। इस अवसर पर एनसीसी कैडेट, स्कूल छात्राएँ और पुलिसकर्मियों ने यातायात जागरूकता रैली भी निकाली, जिसमें एएसपी, सीओ सहावर और एआरटीओ भी मौजूद रहे।

बताया गया कि आज 1 नवंबर से यातायात माह का शुभारंभ हो गया है। एक महीने चलने वाले इस यातायात माह का शुभारंभ जिलाधिकारी प्रणय सिंह और एएसपी सुशील कुमार ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। इस दौरान डीएम प्रणय सिंह ने कहा कि आने वाले दिनों में कोहरे के कारण सड़कों पर दृश्यता कम होगी, जिससे सड़क दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ सकता है। ऐसे में सावधानी बरतना जरूरी है। वाहन चलाते समय यातायात नियमों का पालन करें।
उन्होंने अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देश दिया कि ट्रॉली, ट्रक आदि के पीछे तथा सड़क के यू-टर्न, ब्लाइंड स्पॉट और डिवाइडर पर रिफ्लेक्टर लगवाएं। यातायात नियमों का पालन न करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की जाए। वहीं, डीएम ने लोगों को निःशुल्क हेलमेट भी वितरित किए। इस अवसर पर एनसीसी कैडेट, स्कूल छात्र और पुलिस कर्मियों ने यातायात जागरूकता रैली भी निकाली।

जागरूकता रैली को एएसपी सुशील कुमार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यातायात जागरूकता रैली सोरों गेट अंबेडकर पार्क से शुरू होकर बिलराम गेट, घंटाघर होते हुए पुनः सोरों गेट पर समाप्त हुई। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार ने कहा कि सड़क सुरक्षा, जीवन रक्षा का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है और इसे किसी भी कीमत पर नजरअंदाज नहीं किया जाना चाहिए। जिले में इस प्रकार के आयोजन लोगों में जागरूकता बढ़ाने और सड़क सुरक्षा के प्रति उनकी जिम्मेदारी समझाने में मदद करेंगे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें