
कासगंज : जिलाधिकारी प्रणय सिंह ने पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा के साथ आरटीओ कार्यालय का संयुक्त रूप से निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने सभी पटल का निरीक्षण कर आरटीओ कार्यालय के स्टाफ की उपस्थिति की जांच की और साफ-सफाई के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान रिकॉर्ड रूम में फाइलों के रख-रखाव को देखकर नाराज़गी व्यक्त की और रिकॉर्ड रूम को और व्यवस्थित करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने आरटीओ को निर्देश दिया कि जनता की समस्याओं को निष्ठापूर्वक सुनकर समय से समाधान किया जाए। उन्होंने कहा कि सभी स्टाफ की समय से उपस्थिति अनिवार्य होनी चाहिए। साथ ही साफ-सफाई, आमजन की सुविधा और कार्य-प्रक्रिया को अधिक पारदर्शी बनाने के निर्देश भी दिए।
निरीक्षण के समय आरटीओ कार्यालय में सभी स्टाफ उपस्थित पाए गए।
ये भी पढ़ें: कन्नौज: पति से विवाद के बाद पत्नी ने फांसी लगाई, मायके वालों ने लगाया हत्या का आरोप
झांसी: मोंठ में बुजुर्ग महिला पर गाय ने किया हमला, हालत नाज़ुक