कासगंज : जिलाधिकारी ने पुलिस पुरुष एवं महिला एथलीट कलस्टर प्रतियोगिता का किया उद्घाटन

भास्कर ब्यूरो

कासगंज। खेल प्रतियोगिताओं में भागीदारी से न केवल शारीरिक और मानसिक विकास होता है, बल्कि यह सामाजिक विकास में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। यह वक्तव्य जिलाधिकारी मेघा रुपम ने पुलिस लाइन कासगंज में आयोजित आगरा जोन की 16वीं अन्तर जनपदीय पुलिस पुरुष एवं महिला एथलीट कलस्टर प्रतियोगिता के उद्घाटन के अवसर पर दिए।

इस चार दिवसीय प्रतियोगिता का शुभारम्भ आज जिलाधिकारी द्वारा फीता काटकर किया गया। उन्होंने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि खेलों में हिस्सा लेने से आत्मविश्वास, टीम भावना और प्रतियोगिता की भावना का विकास होता है।

प्रतियोगिता में आगरा जोन की सभी पुलिस टीमों, पुरुष और महिला दोनों, ने हिस्सा लिया। उद्घाटन मैच में सभी टीमों के खिलाडियों ने 100 मीटर और 200 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में भाग लिया, जिसमें जनपद आगरा की टीम का दबदबा देखने को मिला।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार भारती, क्षेत्राधिकारी शाहिदा नसरीन, क्षेत्राधिकारी ऑचल चौहान, प्रतिसार निरीक्षक श रविन्द्र कुमार मलिक और निर्णायक मंडल के अन्य सदस्य भी उपस्थित थे।

प्रतियोगिता का आयोजन कासगंज पुलिस द्वारा नवीन पुलिस लाइन में किया गया है और यह खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने का एक महत्वपूर्ण कदम है। प्रशंसक व दर्शक इस प्रतियोगिता को देखने के लिए उत्सुक हैं, जो आगे भी जारी रहेगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

लखनऊ: वक्फ संशोधन विधेयक पेश को लेकर पुराने लखनऊ में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च। मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर