Kasganj : SIR में उत्कृष्ट कार्य हेतु बीएलओ को जिलाधिकारी ने किया सम्मानित

Kasganj : विकास क्षेत्र अमांपुर के प्राथमिक विद्यालय सुजानपुर में कार्यरत शिक्षामित्र जनगण सिंह बूथ संख्या 188 पर बीएलओ नियुक्त हैं। वर्तमान में संचालित निर्वाचन संबंधी एसआईआर में उत्कृष्ट कार्य करने पर जिलाधिकारी प्रणय सिंह ने उन्हें सम्मानित किया। उन्हें पुरस्कार स्वरूप स्मार्ट वॉच और प्रशस्ति पत्र दिया गया।

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सूर्य प्रताप सिंह ने बताया कि वर्तमान में एसआईआर का अत्यंत महत्वपूर्ण कार्य प्रगति पर है। सभी बीएलओ को अपने निर्वाचन बूथ से संबंधित मतदाताओं के फॉर्म में मतदाताओं से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी भरवाकर ऑनलाइन फीडिंग करना है। यह निर्वाचन संबंधी समयबद्ध एवं अत्यंत महत्वपूर्ण कार्य है। उन्होंने इस कार्य में संबंधित विद्यालय स्टाफ से सहयोग करने की अपील की है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें