Kasganj : जिलाधिकारी ने अशोक नगर सीएचसी का किया औचक निरीक्षण, अव्यवस्थाएं देख जताई नाराजगी

Kasganj : जिलाधिकारी प्रणय सिंह ने आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अशोक नगर का औचक निरीक्षण कर चिकित्सा व्यवस्थाओं की मौके पर जांच की। उन्होंने मरीजों से बातचीत कर दवाओं की उपलब्धता और उपचार संबंधी जानकारी प्राप्त की।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने शौचालयों में गंदगी मिलने पर नाराजगी व्यक्त की और चिकित्सालय परिसर एवं शौचालयों में साफ-सफाई बनाए रखने तथा प्रकाश व्यवस्था दुरुस्त कराने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने चिकित्सालय परिसर में खड़ी बाइकों पर कड़ी नाराजगी जताते हुए उन्हें तुरंत हटवाने के निर्देश दिए। उन्होंने टूटी हुई बाउंड्री को एक महीने के अंदर ठीक कराने के भी निर्देश संबंधित अधिकारी को दिए।

चिकित्सालय परिसर में खड़ी कंडम एंबुलेंस को लेकर जिलाधिकारी ने कहा कि प्राथमिकता के आधार पर पत्राचार कर कार्रवाई की जाए। साथ ही, अस्पताल में रखी दवाओं को वेयरहाउस सोरों में शिफ्ट कराने के भी निर्देश दिए।
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी संजीव कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़े : विजय देवरकोंडा ने सबके सामने रश्मिका मंदाना पर लुटाया प्यार

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें