
Kasganj : कासगंज जिलाधिकारी प्रणय सिंह जबसे कासगंज का चार्ज संभाला है वह निरंतर कार्यालयो विभागों का निरी क्षण कर रहे है उनका उद्देश्य है कि योगी सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ पात्रो कोअधिक से अधिक मिल सके, इसके लिए जनपद मे नोडल अधिकारी भी नियुक्त कर दिए गए है जो सरकार कि योजना गाँव गांव जाकर नागरिकों को बतायेगे, इसी क्रम मे जिलाधिकारी ने बाबुओ के कार्य क्षेत्र मे बड़े पैमाने पर बदलाव किया है, जिलाधिकारी प्रणय सिंह ने कार्यालय मे तैनात बाबुओ के कार्य क्षेत्र मे बदलाब किया है।
बीपी सक्सेना को राजस्व लिपिक के पद पर पटियाली भेजा है जबकि पटियाली मे तैनात को लेखराज को नाजिर सदर, राहुल को सीआरए,अभिषेक अग्रवाल को एसीआरए एव एलबीसी, हरि सिंह को आरआरके, मनीराज को नायब नाजिर के पद पर भेजा है, वही अचानक हुए बदलाव से कर्म चारियों मे ह्ड़कंप मच गया है।