
कासगंज। सदर कोतवाली क्षेत्र में संदिग्ध परिस्थितियों में एक विवाहिता का शव उसके ही घर में फांसी के फंदे पर लटका मिला है। जानकारी पर पहुंचे पर मायके पक्ष ने ससुरालियों पर अतिरिक्त दहेज के चलते हत्या कर फांसी पर लटकाने का आरोप लगाया है। सूचना पर पहुंचीं पुलिस ने विवाहिता के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

बता दें कि कासगंज कोतवाली पुलिस को गुरुवार की सुबह सूचना मिली कि क्षेत्र के लवकुश नगर कॉलोनी निवासी भूपेंद्र की 24 वर्षीय पत्नी रीता कुमारी ने अपने ही घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। सूचना मिलते ही कासगंज कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और रीता के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही माया का पक्ष भी मौके पर पहुंचा। थाना सिढपुरा क्षेत्र के गाँव महरजी निवासी मृतका के पिता बृजेश कुमार ने बताया कि उन्होंने अपनी पुत्री की शादी डेढ़ वर्ष पूर्व कासगंज के मोहल्ला लवकुश नगर निवासी भूपेंद्र के साथ कराई थी। रीता के पिता बृजेश का आरोप है कि शादी के बाद से ही रीता के ससुरालियों ने अतिरिक्त दहेज में 5 लाख रुपये नगद और एक सोने की चैन की मांग की थी।
दहेज की माँग पूरी न होने पर, ससुरालियों ने रीता को फांसी पर लटका कर हत्या कर दी है। वहीं, पुलिस ने रीता के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
यह भी पढ़े : जम्मू-कश्मीर : शोपियां में लश्कर के दो आतंकियों ने किया आत्मसमर्पण, सुरक्षबलों के सामने डाले हथियार