
Kasganj: जनपद कासगंज की कोतवाली सोरों क्षेत्र के गांव चंदवा पुख्ता में संदिग्ध परिस्थितियों में युवक का शव पेड़ से लटका मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई, सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बताया जाता है कि सोरों कोतवाली क्षेत्र के चंदवा पुख्ता निवासी धर्मेंद्र पुत्र बृहम सिंह बीती रात अपने घर से खाना खाकर गांव में घूमने के लिए निकला था, देर रात तक वह घर वापस नहीं आया, तो परिजनों ने तलाश की लेकिन उसका पता नहीं चल सका, आज सुबह पिता बृहम सिंह अपने खेत पर मक्का सूखाने के लिए अपने खेत पर जा रहे थे, तभी रास्ते में तालाब के निकट जामुन के पेड़ पर धर्मेंद्र का शव कपड़े की रस्सी से लटका हुआ मिला, पिता ने अपने परिवार और पुलिस को सूचना दी।
मौके पर पहुंची पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने साक्ष्य एकत्रित किए और पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, बेटे की मौत की सूचना से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
ये भी पढ़ें:
मस्क बनाम ट्रंप : दुश्मनी के बीच टेस्ला को अब तक कितना नुकसान?
https://bhaskardigital.com/musk-vs-trump-how-much-loss-has-tesla-suffered-so-far-amid-the-feud/
हमारी विभिन्न पहलों से किसानों की समृद्धि में वृद्धि और कृषि क्षेत्र में समग्र परिवर्तन सुनिश्चित हुआ : प्रधानमंत्री
https://bhaskardigital.com/our-various-initiatives-have-ensured-transformation-in-agriculture-sector-pm/
देश में कोरोना के एक्टिव मामले बढ़कर हुए 5,755, पिछले 24 घंटे में चार की मौत
https://bhaskardigital.com/active-cases-of-corona-in-the-country-increased-to-5755-four-died-in-last-24-hours/











