कासगंज : दलित बारात को विशेष जाति के लोगों ने पीटा, दुल्हन की विदाई रोकी, मामला पहुंचा थाने

  • सिकंदराऊ से अर्जुन पुर गांव में आई थी दलितों की बारात
  • वापस लौटी दुल्हन, मामला पहुंचा थाने
  • महाराणा प्रताप के बोर्ड पर कीचड़ फेकने के आरोप में बारात को दबंगो ने पीटा

कासगंज। हाथरस के गांव राजपुर से आई दलित की बारात को विशेष जाति के लोगो ने बस से उतार उतार कर मारपीट करने का मामला सामने आया है। उनका आरोप था कि महापुरुष महाराणा प्रताप के बोर्ड पर बारातियों ने कींचड फेंक दिया था। जिसके बाद दबंगो ने मारपीट कर दी। दुल्हन की विदा भी नहीं होने दी। पुलिस ने उलटा ही दो बारातियों को थाने में ले जाकर बंद कर दिया।दलित पक्ष के लोगों ने दबंगो के खिलाफ पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।

अमांपुर थाना क्षेत्र के गांव अर्जुनपुर में चरन सिंह जाटव की बेटी का विवाह था। बारात हाथरस जनपद के गांव सिकंदराराऊ तहसील क्षेत्र के गांव राजपुर निवासी राकेश का बेटा आशीष जाटव की बारात बुधवार 28 मई को आई थी। विशेष जाति के लोगों का कहना था कि गांव के प्रवेश द्वार पर महाराणा प्रताप महापुरुष का बोर्ड लगा हुआ था। जहां बारातियों ने बोर्ड पर कीचड़ फेंक दिया। जब विरोध किया तो बाराती मारपीट पर उतारों हो गये। जिससे उनका अपमान हुआ है।

इसी बात को लेकर दबंगो ने बारात को नहीं चढने दिया। बारातियो को बस से उतार उतार कर पीटाः बाराती और घरातियों में भगदड मच गईः सूचना पर थाना पुलिस भी पहुंच गई। मामला दो जाति से जुडा होने के कारण पुलिस ने दो बारातिओं को उठाकर बंद कर दिया है। दुल्हन के पिता का कहना है कि गुरूवार दोपहर को दुल्हन की विदा हो रही थी। इसी बीच विशेष जाति के लोग हाथों में लाठी डंडा लेकर आ गये। कार को निकलने नहीं दिया। दुल्हन को वापस घर लौटना पडा। दुल्हन के परिजन भी कार्रवाई को लेकर थाने पहुंच गये हैं।

अमांपुर के अर्जुन पुर गांव में बारात आई थी। बारातियों ने महाराणा प्रताप के बोर्ड पर कीचड़ फेंक दिया था। जिससे विवाद उत्पन्न हो गया। मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। दो लोगों को हिरासत में ले लिया है।

शाहिदा नसरीन, सीओ, सहावर

यह भी पढ़ें – प्रेम के नाम पर हैवानियत: मुजफ्फरनगर में युवक की हथौड़े से पीट-पीटकर हत्या
https://bhaskardigital.com/brutality-in-the-name-of-love-young-man-beaten-to-death-with-a-hammer-in-muzaffarnagar/

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें