
- बजरंग दल के नेताओ की शिकायत पर भड़के नगर पालिक चैयरमेन के प्रतिनिधि
- राजेंद बौहरे बोले ज्यादा गोशाला घुस रही है, तो गोशाला चला लो
- प्रतिनिधि के बयान से भड़के बजरंग दल के नेता, डीएम से की शिकायत
कासगंज: बजरंग दल और गोसेवा समिति के पदाधिकारी शहर की गल्ला मंडी स्थित गोशाला का निरीक्षण करने पहुंचे। जहां गोवंश की दुर्दशा हो रही थी। कई गोवंश मरणासन्न अवस्था में थे। चार गोवंशो की आंखों में कीड़े पड़े हुए मिले। इस मामले की जानकारी नेताओं ने नगर पालिका चैयरमेन के प्रतिनिधि राजेंद्र बोहरे को फोन पर वार्ता कर दी, दी तो वह भड़क गये। नेताओं को जमकर खरी खोटी सुनाई। उन्होंने जिलाधिकारी को फोन पर शिकायत की। उसके बाद चिकित्सकों की टीम गोशाला में पहुंची, और उपचार शुरू किया है। उधर प्रतिनिधि के बयान से बजरंग दल और गोसेवा समिति के पदाधिकारियों में खासा आक्रोश बना हुआ है।
मंगलवार की दोपहर को बजरंग दल और गो सेवा समिति के पदाधिकारी मंडी स्थित नगर पालिका की गोशाला का औचक निरीक्षण करने पहुंचे। निरीक्षण के दौरान गोसेवा समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष हरेंद्र तिवारी और बजरंग दल के नगर संयोजक सतेंद्र सिंह भी साथ थे। तिवारी ने बताया कि कई गोवंश मृत और मरणासन्न अवस्था में पड़े हुए थे। दो गोवंशो की आंखों में कीड़े पड़े हुए मिले थे। हृदय विदारक दुर्दशा को देखते ही हरेंद्र तिवारी नगर पालिका चैयरमेन प्रतिनिधि राजेंद्र बोहरे से फोन पर वार्ता की, तो बोहरे एकदम से भड़क गये। कहा कि ज्यादा गोसेवा घुस रही है, खुद गोशाला चला लो,और तुम किसी की परमीशन से गोशाला में घुसे हो, इतने पर भी बोहरे का ग़ुस्सा शांत नहीं हुआ, जमकर उल्टा सीधा कहा।
बाद में उन्होंने डीएम, एसडीएम, सीबीओ के भी गोशाला की दुर्दशा के बारे में अवगत कराया। प्रशासन ने संज्ञान लिया और चिकित्सको की टीम को उपचार के लिए गोशाला भेजा है। हरेंद्र तिवारी ने चेतावनी देते हुए कहाकि गोशालाओ में भ्रष्टाचार समाप्त नहीं हुआ तो बजरंग दल और गोशाला समिति के पदाधिकारी उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे। उन्होंने यह भी बताया कि इस मामले को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के संज्ञान में लाकर कार्रवाई की मांग करेंगे। मांग करने वालों में विनोद कुशवाह, ओमकार, शिव कुमार, आशीष सहित अन्य कार्यकर्ता शामिल रहे।
ये भी पढ़ें:
कर्नाटक में SC-ST से भेदभाव पर जेल और जुर्माना का प्रावधान, क्या है कांग्रेस का रोहित वेमुला बिल?
https://bhaskardigital.com/karnataka-what-is-congresss-rohith-vemula-bill/
दिल्ली में शुरू हो रहा टूरिज्म फेलोशिप प्रोग्राम, 40 हजार युवाओं को दिल्ली सरकार देगी हर महीने 50,000 रुपये
https://bhaskardigital.com/tourism-fellowship-program-delhi-cm-give-50000-rupees-every-month/