Kasganj : मनरेगा का नाम बदलने को लेकर कांग्रेस ने किया तहसील में धरना प्रदर्शन

  • कांग्रेस ने केंद्र सरकार के खिलाफ की नारेबाजी

Kasganj : प्रदेश स्तरीय निर्देश पर आज जनपद कासगंज में कांग्रेस पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने को केंद्र सरकार द्वारा महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) का नाम बदले जाने के विरोध में कासगंज तहसील परिसर में धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की।

आपको बता दें कि महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) का नाम बदलने के विरोध में कांग्रेस लगातार केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साध रही है, इसी के चलते प्रदेश स्तरीय निर्देश पर जनपद कासगंज के कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष मनोज पांडे के नेतृत्व में दर्जनों पदाधिकारी कासगंज तहसील पहुंचे, जहां उन्होंने तहसील परिसर में महात्मा गाँधी के चित्र को रखकर उनके समक्ष धरना प्रदर्शन किया, और उन्होंने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की।

इस दौरान कांग्रेस जिलाध्यक्ष मनोज पांडे ने कहा कि मनरेगा केवल एक योजना नहीं बल्कि ग्रामीण गरीबों, मजदूरों और बेरोजगारों के लिए रोजगार की गारंटी का मजबूत आधार रही है। योजना के नाम में बदलाव को कांग्रेस ने महात्मा गांधी की विचारधारा और गरीबों के अधिकारों पर सीधा हमला बताया है। उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी का नाम हटा देने से उनका सम्मान कम नहीं होगा, जब तक भारत देश रहेगा, तब तक महात्मा गांधी का नाम रहेगा। उन्होंने केंद्र सरकार से फिर से मनरेगा नाम बहाल करने की मांग की, साथ ही उन्होंने चेतावनी दी कि यदि योजना का नाम वापस महात्मा गांधी के नाम पर नहीं किया गया तो कांग्रेस बूथ स्तर तक आंदोलन करने को बाध्य होगी।

इस दौरान जिलाध्यक्ष मनोज पांडे, राज कपूर बाल्मीकि, राजेन्द्र कश्यप, सत्यप्रकाश गुप्ता, मुनेंद्र पाल सिंह, दीपक कुमार, अमित यादव, दीपक धनगर,दिव्या शर्मा सहित अनेकों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें