
- 724 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे मुख्यमंत्री
- डीएम मेधा रूपम ने परखी मंच की व्यवस्थाएं, एसपी ने भी किया निरीक्षण
कासगंज। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को कासगंज पहुंचेंगे, जहां वे 191 करोड़ रुपए की लागत से बनी नई पुलिस लाइन का लोकार्पण करने के साथ 724 करोड़ रुपए की अन्य परियोजनाओं का भी लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। सीएम योगी के दौरे को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर है।
खुद डीएम मेधा रूपम और एसपी अंकिता शर्मा कार्यक्रम की कमान संभाले हुए हैं, वे लगातार मंच, पंडाल और अन्य जगहों का बारीकी से निरीक्षण कर मामले पर नजर रखे हुए हैं। जानकारी के मुताबिक सीएम योगी के साथ डीजीपी प्रशांत कुमार और अपर मुख्य सचिव (गृह) भी मौजूद रहेंगे।

जानकारी यह भी मिली है कि कासगंज के प्रभारी मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी और प्रदेश के बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह भी मंच पर रहेंगे।
यह भी पढ़ें – ‘ज्योति जासूस’ केस में पाकिस्तान की गहरी साजिश बेनकाब, खुलासे चौंकाने वाले