
Kasganj : उत्तर प्रदेश शासन द्वारा महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा व स्वावलंबन हेतु चलाए जा रहे मिशन शक्ति अभियान 5.0 के तहत कक्षा 11वीं की छात्रा क्रिस्टी मौर्य, पुत्री ऋषि कुमार, को एक दिन का सांकेतिक जिलाधिकारी बनाया गया। इस दौरान छात्रा ने जिलाधिकारी कार्यालय में जनसुनवाई की और जनसुनवाई के दौरान प्राप्त प्रार्थना पत्रों की जाँच व आवश्यक कार्यवाही हेतु अधीनस्थ अधिकारियों को आदेशित किया।
सांकेतिक जिलाधिकारी क्रिस्टी मौर्य ने कहा कि मिशन शक्ति महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए संचालित एक महत्वपूर्ण अभियान है। उन्होंने बताया कि माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा चलाए जा रहे ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ अभियान ने बालिकाओं की शिक्षा में अत्यंत सहायक भूमिका निभाई है। क्रिस्टी मौर्य ने कहा कि अभिभावकों को चाहिए कि वे अपनी बेटियों को उच्च शिक्षा के अवसर अवश्य प्रदान करें और इस दिशा में अधिकारियों को भी अभिभावकों को जागरूक करना चाहिए।
इस दौरान उन्होंने शासन द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की सराहना की और कहा कि ऐसी पहल बालिकाओं में नेतृत्व क्षमता, आत्मविश्वास और प्रशासनिक व्यवस्था की समझ विकसित करती है, जिससे वे भविष्य में सशक्त नागरिक बन सकेंगी। कार्यक्रम में उपस्थित जनसामान्य की शिकायतों को सुनकर संबंधित अधिकारियों को निस्तारण हेतु प्रेषित किया गया।
जिलाधिकारी प्रणय सिंह ने कहा कि बालिकाओं को नेतृत्व की जिम्मेदारी सौंपने से उनका मनोबल बढ़ता है और यह संदेश जाता है कि बेटियाँ किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि क्रिस्टी मौर्य अपने जीवन के लक्ष्यों को प्राप्त कर जनपद कासगंज का नाम रोशन करेंगी। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम आमजन और जनपदवासियों के लिए भी प्रेरणास्रोत रहेगा, जिससे यह संदेश जाएगा कि बेटियाँ आत्मनिर्भर और सशक्त बनकर समाज के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दे सकती हैं।
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी, बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
ये भी पढ़ें: Jhansi : ऑपरेशन कन्विक्शन की उल्लेखनीय सफलता 27 माह में 1401 अभियुक्तों को सजा
Sultanpur : जिहादी साजिश रचते पकड़ा गया अकमल, एटीएस ने किया गिरफ्तार