
- जिला अस्पताल से चिकित्सकों ने किया अलीगढ़ रेफर।
कासगंज: थाना सहावर क्षेत्र में 4 वर्षीय बालक खेलते समय निर्माणाधीन मकान में बने 8 फुट गहरे गटर टैंक में गिर गया। जिससे बालक गंभीर रूप से घायल हो गया, परिजनों द्वारा बालक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से चिकित्सकों ने बालक को अलीगढ़ रेफर कर दिया है।
बतादें कि सहावर थाना क्षेत्र के गांव नगला हीरा निवासी पुष्पेंद्र का 4 वर्षीय कार्तिक आज सुबह अपने घर के बाहर खेल रहा था। उसके चाचा अजय का मकान बगल में बन रहा है। इसी मकान में गटर के लिए टैंक खोदा गया था। कार्तिक खेलते-खेलते इसी टैंक में जा गिरा।परिजनों द्वारा तत्काल बच्चे को 5 मिनट के अंदर बाहर निकाला। उसे तुरंत कासगंज के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
जहां से चिकित्सकों ने बच्चे गंभीर हालत को देखते हुए अलीगढ़ रेफर कर दिया गया है। वहीं डॉक्टर अंहैकित ने बताया कि बच्चे के पेट और दिमाग में पानी भर गया है। उन्होंने बच्चे की स्थिति को देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए अलीगढ़ रेफर कर दिया है।
ये भी पढ़ें:
मुहर्रम के जुलूस में भारी बवाल : इन राज्यों में भिड़ंत, कई घायल, बढ़ाई गई सुरक्षा
https://bhaskardigital.com/huge-uproar-in-muharram-procession-clashes-in-these-states-many-injured-security-beefed-up/
जालौन में कागज फैक्ट्री में लगी आग, लाखों का माल जलकर खाक
https://bhaskardigital.com/fire-broke-out-in-a-paper-factory-in-jalaun-goods-worth-lakhs-burnt-to-ashes/










