
कासगंज : कोतवाली सहावर क्षेत्र में सड़क हादसे में एक 24 वर्षीय युवक की मौत हो गई। युवक स्विफ्ट डिजायर गाड़ी चला रहा था। तभी ट्रैक्टर को बचाने के चक्कर में उसकी गाड़ी ईंटों के ढेर पर चढ़कर पलट गई, जिससे हादसे में युवक की दर्दनाक मौत हो गई। युवक की मौत के बाद उसके घर में मातम का माहौल छा गया।
बताया जाता है कि सहावर थाना क्षेत्र के गांव गड़का निवासी 24 वर्षीय नसरत अली पुत्र एहजाद खान शनिवार की सुबह अपनी डिजायर गाड़ी लेकर सहावर जा रहा था। तभी कनोई गाँव के पास गाड़ी के सामने अचानक ट्रैक्टर आ गया, जिसे बचाने के प्रयास में गाड़ी ईंटों पर चढ़कर पलट गई। हादसे में नसरत अली गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजनों ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
नसरत अली की मौत के बाद उसके घर में मातम का माहौल है और परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल है। मृतक युवक छह भाइयों में से एक था और उसके पिता गांव में खेती करते हैं। वहीं परिजन युवक के शव का बिना पोस्टमार्टम कराए ही अपने घर ले गए।
ये भी पढ़ें झाँसी : बबीना पुलिस ने विद्यालयों और वाहनों की चेकिंग कराई, एंटी-रोमियो टीम सक्रिय
जालौन : दो पक्षों में हुआ विवाद, बाइकों में लगाई आग, जमकर हुआ उपद्रव