
- गोली लगने से व्यक्ति हुआ गंभीर रूप से घायल।
कासगंज। ढोलना थाना क्षेत्र में जमीनी विवाद में दबंगों द्वारा एक व्यक्ति को गोली मार दी, जिससे व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया, परिजनों द्वारा घायल व्यक्ति को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहाँ से चिकित्सकों ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया।
बतादें कि घटना ढोलना थाना क्षेत्र के गांव गढ़ी पंचगाई की है, बताया जाता है कि गढ़ी पंचगाई निवासी मोहन सिंह के पिता सियाराम के नाम गाँव में ही आवादी प्लाट का पट्टा था, जिस पर क्षेत्र के गांव मंडनपुर के रहने वाले नरेश ने कब्जा कर लिया था, जब मोहन सिंह कब्जा लेना चाहा, और कासगंज एसडीएम के यहां गुहार लगाई, जिसके संबंध में एसडीएम सदर यहां उसके बयान भी हुए थे, मोहन सिंह का आरोप है कि नरेश ने उसे बातचीत के लिए बुलाया, जहां नरेश ने अपने पुत्रों के साथ मिलकर उस पर गोली चला दी।
जिससे गोली उसकी बाजू की छूती हुई निकल गई, और मोहन सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया, वहीं गोलीकांड की सूचना मिलते ही थाना पुलिस मौके पर जा पहुंची, वहीं पुलिस व परिजनों ने मोहन सिंह को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से चिकित्सकों ने अलीगढ़ रेफर कर दिया, वहीं पुलिस मोहन सिंह की तहरीर पर आरोपियों की तलाश में जुट गई हैं।