Kasganj : प्रेमिका के घर फांसी के फंदे पर मिला प्रेमी का शव, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

Kasganj : ढोलना कोतवाली क्षेत्र में एक 24 वर्षीय युवक का शव उसकी प्रेमिका के घर में फांसी के फंदे पर लटका मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। घटना की सूचना जैसे ही युवक के परिवार वालों को लगी, युवक के परिजन और पुलिस मौके पर पहुंचे। पुलिस ने मृतक युवक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं युवक के परिवार वालों ने प्रेमिका और उसके परिजनों पर हत्या का आरोप लगाया।

घटना की जानकारी मिलते ही सीओ सदर, आंचल चौहान मय फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है।

बताया गया कि मृतक 24 वर्षीय युवक का नाम लोकेंद्र था, पुत्र रमेश, जो कोतवाली ढोलना क्षेत्र के रहमतपुर माफी गांव का रहने वाला था। परिजनों के अनुसार, लोकेंद्र का प्रेम प्रसंग गांव की ही लड़की शिल्पा से चल रहा था। परिजनों ने बताया कि आज सुबह लोकेंद्र खेत पर काम कर रहा था, तभी शिल्पा का फोन आया और वह खेत से चला गया। थोड़ी देर बाद सूचना मिली कि लोकेंद्र का शव उसकी प्रेमिका के घर फांसी के फंदे पर लटका हुआ है।

पुलिस ने मौके पर घटना स्थल का निरीक्षण किया और मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के परिजन शिल्पा और उसके परिवार पर लोकेंद्र की हत्या करने का आरोप लगा रहे हैं।

सूत्रों के अनुसार, मृतक लोकेंद्र शादी में स्टेज सजाने का काम करता था और उसके पिता रमेश सब्जी व्यापारी हैं। वहीं, प्रेमिका शिल्पा बीए की छात्रा है और ढोलना क्षेत्र के राम मनोहर लोहिया कॉलेज में पढ़ती है। घटना के बाद शिल्पा के परिवार ने घर में ताला लगाकर फरार होने की खबर है।

ये भी पढ़ें: मुख्यमंत्री आवास के पास युवक ने जहरीला पदार्थ खाया

Lakhimpur : सहकारी गन्ना विकास समिति अरनीखाना की अरबों की संपत्ति पर संकट

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें